Impact 1.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर आधारित अपनी कारो से 35% की मार्किट उछाल के साथ TATA ने पुनः अपनी मार्किट पकड़ बना ली है। TATA जल्द ही अपनी compact SUV Tata NEXON का नया वर्जन लांच करने जा रही है, यह TATA ने reveal किया कुछ ही घंटों पहले, साथ ही बताया क्या होंगे नयी NEXON में फीचर्स।
TATA ने इसे NEXON Hypr-Drive नाम दिया है। NEXON टाटा के लिए एक बेहद अच्छा प्रोडक्ट साबित हुआ है।नयी NEXON HyprDrive के साथ भी टाटा की कई उमीदे है। TATA ने नई NEXON को Young automobile enthusiast को ध्यान में रखते हुए एक फीचर loaded कार देने का प्रयास किया है।

आइए देखे क्या है नया Tata Nexon Hypr-Drive में :
1. AMT transmission with 3-drive mode
Nexon HyprDrive में मिलेगा AMT(आटोमेटिक ट्रांसमिशन) यानी अब nexon में भी मिलेगी बार-बार गियर बदलने से मुक्ति। साथ ही Nexon भारत की पहली ऐसी AMT कार भी बन गयी है जिसमे 3 ड्राइव मोड्स (drive modes) भी दिए है – ECO,CITY & SPORTS… जिसे आप अपनी driving condition के अनुरूप कर पा सकेंगे ड्राइविंग का बेहतरीन मज़ा, बेहतरीन फ्यूल इकोनॉमी के साथ।

2. AMT के साथ MTTT mode भी
AMT के साथ ही इसमें दिया गया है MTTT mode ( Manual Tip Tronic Transmission) – जो आपको गियर बदलने का आनंद तो देता है, पर नहीं देता आपके पैरो को तकलीफ बार-बार क्लच(clutch) दबाने की।
तो अब मज़ा लिए clutch free drive experience का।
3. Tata Nexon का नया Color
Nexon में अब Etna orange कलर भी मिलेगा साथ ही sonic silver tone रूफ।
4. Creep Function
Nexon के साथ अब heavy traffic में भी चलना होगा आसान क्यूंकि कंपनी ने इसमें दिया है Creep Function. बस ब्रेक (brake paddle) से पैर हटाइये व बिना एक्सेलेरेट किये आपकी गाडी स्वत चलने लगेगी। तो heavy traffic में बार बार के acceleration-deacceleration से मिलेगा अब छुटकारा।
5. Smart Hill Assist
Nexon Hypr Drive में मिलेगा अब Smart Hill Assist भी, जो मदद करता है ढ़लान क्षेत्र (hilly area /slope area) में बिना पीछे लुढ़के (rollback) कार को आगे बढ़ने में।
6. Intelligent Transmission Control
नयी Nexon में आपकी ड्राइविंग को और भी effortless बनाने के लिए दिया गया है Intelligent Transmission Control जो की आता है anti-stall,kick down,fast-off जैसे फीचर्स के साथ। जो आपको मदद करते है बिना rollback के up-climbing व बिना गियर बदले fast acceleration में।
7. Tata Nexon Hypr Drive : Engine Specification
नयी Tata Nexon Hypr Drive पेट्रोल और डीजल दोनों ही option में उपलब्ध होगी। 1.2L turbocharged 1198CC, 3-cylinder revotron इंजन 110PS पावर के साथ 170NM torque जनरेट करता है। वही 1.5L turbocharged 1497CC, 4-cylinder revotorq इंजन 110PS/260NM torque जनरेट करता है।
8. Wearable PEPS Key
Nexon Hypr Drive में साथ ही मिलती है PEPS key (Passive Entry Passive Start key) जो इसे बनता है Best In Class, जिसे आप घड़ी की तरह हाथ में पहन भी सकेंगे। तो अब key साथ में घूमने व खो-जाने से भी मिलेगा छुटकारा, बस घड़ी की तरह पहनिए व भूल जाइये। हालाँकि ये एक एक्सेसरी होगी जिसके पैसे अलग से लगेंगे।
9. Nexon Hypr Drive : Standard Safety Features
नयी Nexon Hypr Drive में ड्यूल-एयरबैग्स, ABS and EBD को सभी मॉडल्स में standardized रखा गे है।
10. Touchscreen Infotainment System by Harman
इसमें दिया गया है Harman का 6.5” touchscreen Infotainment system bluetooth connectivity के साथ, Apple Carplay and android auto supportable. साथ ही मिलेंगे 8 speakers एंड steering mounted audio controls .

11. Other Features
- Projector headlamps with DLRs
- Day time running LEDs
- Speed sensoing auto door lock
- Rear seat arm rest
- Rear AC vents
- Cooled glove box
- ORVM
- 350L boot space, 640L seats फोल्ड करने पर
- 16” alloy wheels & 209mm का ground clearance (कार व जमीन के बीच की दुरी)
क्या होगी Tata Nexon AMT कीमत ?
टाटा की Nexon अभी इन कीमतों पे मिल रही है,
पेट्रोल : 7.8 – 9.0 लाख
डीजल : 8.8 – 10 लाख
Tata Nexon AMT या Hypr-Drive Rs. 55-65,000 महँगा होगा।
Which type of transmission used in nexon hyperdrive – amt,cvt,dsg ?
AMT
Nexon xm desiel me b aaega amt?
No, you won’t get AMT in XM variant
Can se fit touchscreen infotainment system in NEXON XT variant because it has flotter touchscreen system so can you help me about this. And can se change our conventional headlamp to PROJECTOR with DRL?
the floating infotainment system of nexon offers touchscreen. secondly, nexon comes with projector headlamps with day time running leds(DRL)