आकर्षक चीजों पर हमेशा ग्राहक की नजर रहती है, और आकर्षक चीजें ही ग्राहक को अपनी ओर खींचती है। ग्राहक के आकर्षण के दो कारण है
1- चीज ही आकर्षित है
2- चीज को आकर्षित बना दिया गया है।
और DISCOUNT विक्रेताओं का वो हथियार है जो चीजों को आकर्षित बनाकर ग्राहकों को उनके क़दमों पर लाकर खड़ा कर देता है, लेकिन आज हम DISCOUNT की बात नहीं करने वाले, आज बात करेंगे कुछ आकर्षक गाड़ियों की जो बिना DISCOUNT के अपने ग्राहकों को खींच कर लाती है।
1- HATCHBACK
MARUTI SUZUKI BALENO
Starting Price – 5.87 lakh

HYUNDAI ELITE i20
Starting Price – 5.95 lakh

NEW SWIFT PETROL
Starting Price – 5.48 lakh

2- SEDAN
MARUTI SUZUKI DZIRE PETROL
Starting Price – 6.11 lakh

NEW HONDA AMAZE
Starting Price – 6.16 lakh

TOYOTA YARIS
Starting Price – 9.87 lakh

3- SUV/COMPACT SUV
HYUNDAI CRETA
Starting Price – 10.7 lakh

MARUTI SUZUKI VITARA BREZZA
Starting Price – 8.41 lakh

MAHINDRA XUV 500
Starting Price – 14.2 lakh

TOYOTA FORTUNER
Starting Price – 30.82 lakh

4 – CROSSOVER
FORD FREESTYLE
Starting Price – 5.6 lakh

MARUTI SUZUKI S CROSS
Starting Price – 9.72 lakh

ये कुछ आकर्षक गाड़ियां है जिनमे डिस्काउंट ना के बराबर है। ऐसा क्यों है? इसकी सबसे बड़ी वजह है इन गाड़ियों की मांग। जिसके चलते इनका Waiting Time महीनो का है और ग्राहक इन्हे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है (मेरा मतलब वो नहीं है :P). इसीलिए यह गाड़ियां इस समय पर Manufarturer के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। ऐसा नहीं है कि बाजार में इनके विकल्प उपलब्ध नहीं है। विकल्प काफी हैं लेकिन जरूरत है सही तरीके से गाड़ियों का चयन करने की।
इनकी Resale Value भी अच्छी है
जिन गाड़ियों की मांग अक्सर ज्यादा हुआ करती है , उन गाड़ियों की Resale Value भी काफी अच्छी होती है बाकी गाड़ियों के मुकाबले, कभी गौर करना।