डटसन ने भारत में अपने 5 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 5 Years/Unlimited Kms वारंटी सर्विस प्लान की घोषणा की है। जिसे कंपनी ने “peace of mind” पैकेज नाम दिया है।
यह ऑफर कंपनी की सीरीज रेंज redi Go, Go, Go+ के ग्राहकों को मिलेगा। इसी के साथ डटसन भारत में 5 साल/असीमित किमी वारंटी देने वाली पहली कंपनी भी बन गयी है।

जानकारी के लिए दे डटसन मोटर्स, निसान मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी है जिसने 2014 में भारत के साथ इंडोनेशिया, रूस व दक्षिणी अफ्रीका में भी कदम रखा था।
इसके अलावा “peace of mind” पैकेज के साथ कंपनी देगी इन निम्न सुविधाओं का लाभ भी :-
- 24×7 रोड साइड असिस्टेंस
- फ्री बीमा (insurance)
- फ्री पिक-अप व ड्राप की सुविधा
- सरकारी कर्मचारियों हेतु ख़ास स्कीम
साथ ही देखें – How to Start A Automatic Car if battery is dead ?
आइये विस्तार से जाने डटसन द्वारा मिलने वाली इन सुविधाओं के बारे में :-
1. 5 years/unlimited km warranty :-
डटसन का 5 साल/असीमित किमी वारंटी आपकी गाडी के इंजन, एसी कंप्रेसर, ईसीयू(ECU), अल्टरनेटर, शॉक अब्सॉरबर और अन्य पार्ट्स के कवरेज के साथ कार के तकनीकी स्वास्थ्य की देखभाल करेगा।
2. Free Insurance :-
किसी भी दुर्घटना के मामले में ग्राहक को चिंता मुक्त रखने के लिए इस ऑफर को बनाया गया है। हलाकि ये स्कीम केवल कार खरीदने पर एक साल के लिए ही मान्य होगी।
3. Special Offer :-
डटसन ने सरकारी कर्मचारियों -सेवा निर्वत व वर्तमान में सेवा में, दोनों हेतु विशेष योजनाए बनायीं है।
4. Free Road Side Assistance :-
डटसनकी की फ्री रोड-साइड असिस्टेंस सुविधा में मिलेगा इन सेवाओं का लाभ –
- 24×7 ग्राहक हेल्पलाइन
- दुर्घटना या आपातकाल की स्थति में निकटतम Nissan-Datsun वर्कशॉप के लिए टो-सुविधा
- ईंधन सहायता
- बैटरी-डिस्चार्ज हो जाने की स्थति में Battery jump start
- ब्रेक डाउन की स्थति में होटल और कैब व्यवस्था।
5. Free Pickup & Drop :-
कार की सर्विस हेतु मुफ्त पिक-अप व ड्राप सुविधा।
पैकेज का एक महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यदि मालिक स्वामित्व अवधि (ownership period) के दौरान किसी ओर को वाहन बेचता है तो यह ऑफर्स/पैकेज नए मालिक को स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।
पढ़ना न भूले :- जानिए सब कुछ Datsun redi-GO AMT के बारे में।