मारुती सुजुकी ने अपनी MPV, Ertiga का लिमिटेड एडिशन लांच कर दिया है, जिसे मारुती ने एर्टिगा के mid-trim में उतारा है।
एर्टिगा का लिमिटेड एडिशन दोनों ही पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। मारुती ने एर्टिगा के लिमिटेड एडिशन में करे है ये-ये बदलाव :-
- Wooden Stylish Interior
- Red Seat, white बॉर्डर के साथ
- Red & Black ड्यूल कलर स्टीयरिंग कवर
- फ्रंट सेंटर armrest
- Rear Upper Spoiler
- Stylish Alloy Wheels
- limited Edition Badging
- क्रोम साइड मोल्डिंग
- Chrome Foglamp Bezel





मारुती सुजुकी ने लमिटेड एडिशन को उतारा है 3 कलर स्कीम्स :- Exquisite Maroon, Silky Silver, Superior White में।
Maruti Suzuki Ertiga Limited Edition : Features
- ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स
- रियर पार्किंग सेंसर व कैमरा
- ABS व EBD
- सीट बेल्ट रिमाइंडर
Maruti Suzuki Ertiga Limited Edition : इंजन ?
एर्टिगा लिमिटेड एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें भी स्टैण्डर्ड एर्टिगा का 1.4L k-series VVT(Variable Valve Timing) टेक्नोलॉजी बेस्ड 1373 cc इंजन, दोनों ही 5-स्पीड मैन्युअल व 4-स्पीड टार्क कन्वर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन (MT & AMT) ऑप्शंस में उपलब्ध है, जो क्रमशः 91bhp व 130 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करते है।
वही एर्टिगा का 1.3L 1248 cc VGT (Variable Geometry Turbocharger) इंजन केवल 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 89bhp, 200Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
Maruti Suzuki Etriga : माइलेज
पेट्रोल (MT) :- 17.5 kmpl
पेट्रोल(AMT) :- 17.03 kmpl
डीजल (MT) :- 24.52kmpl
Maruti Suzuki Ertiga Limited Edition : कीमत
एर्टिगा के लिमिटेड एडिशन की कीमत 7.80 लाख (पेट्रोल) व 9.71 लाख (डीजल) तय की गयी है।
मारुती सुजुकी ने हाल ही में 2nd जनरेशन Maruti Suzuki Ertiga को इंडोनेशिया में लांच किया, जिसे अक्टूबर-नवंबर माह तक भारतीय बाजार में उतारे जाने की भी आशंका है।