Renault India अपने mid size suv CAPTURE की Price अनाउंस कर दिया है, इस नई pricing से लगता है की Renault इंडिया में अपने ही दुसरे प्रोडक्ट के खिलाफ होने लगी है। यानी कि अब Renault India अपनी ही Duster की बिक्री के साथ खिलवाड़ कर सकती है हो सकता है भविष्य में Duster की प्राइसिंग भी कुछ अलग तरह से तय की जा सकती है। फिलहाल एक नई पहचान के साथ Renault ने ये गाड़ी बाजार में उतारी है जिसकी कीमत पेट्रोल मॉडल की 9.99 से स्टार्ट होकर 11.69 लाख तक जाती है, वही डीजल की price 11.39 से स्टार्ट होकर 13.88 लाख रुपये तक जाती है।

इस प्राइसिंग पर CAPTURE एक बहुत अच्छा प्रोडक्ट है जिसमें की स्पेस की कोई कमी नहीं, साथ ही साथ कंफर्ट और हैंडलिंग भी बेहतर है। हाँ, इंटीरियर क़्वालिटी की कमी खलती है टच स्क्रीन अभी भी क्विड वाला ही यूज़ हो रहा है, जोकि जस्टिफाई नहीं करता है। प्लास्टिक क्वालिटी जिसने भी देखा हैं कमजोर ही माना है, न्यू MID Attractive दिखता है, driver साइड में instrument panel शानदार है।
फिलहाल Renault Capture उन लोगों के लिए यूज़फुल कार है, सादा स्पेस, ज्यादा कंफर्ट और कम कीमत पर प्रोडक्ट चाहिए। फिलहाल कार अपने आकर्षक रूप के दम पर कुछ मार्केट जरुर हासिल कर सकेगी।

भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Ford Ecosport के साथ होगा। जहां Hyundai Creta अपने refinement लेवल, क्वालिटी इंटीरियर, बेहतर सर्विस के दम पर Competition करेगी वहीं Ford Ecosport अपने पावरफुल इंजन नए dashboard और न्यू इंटीरियर और शानदार हैंडलिंग के दम पर कैप्चर को अच्छी टक्कर देगी। अब देखना यह है की भारतीय मार्केट में भारतीय ग्राहक Renault को कितना पर्सेंट देता है? आप क्या सोचते हैं इस प्राइसिंग के बारे में लिखना ना भूलिएगा! हमें आपके बहुमूल्य विचारों का हमेशा ही स्वागत रहता है।
Sir nexon ka base model lena chata hu koi problem ha kya mera budget bahut thight ha sir but suv luver hu
कोई दिक्कत नहीं है लीजिये
Sir capture , EcoSport ya creta me se konsi Leni chahiye
Ecosport, captur is expensive
Sir price is no bar
Capture me koi problem h kya sir
No but not the best too.