सुजुकी टू-व्हीलर्स ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर एक्सेस 125 का स्पेशल एडिशन को लांच किया है। सुजुकी के मुताबिक एक्सेस 125 स्कूटर को स्टाइल तत्वों के साथ एक अद्वितीय, रेट्रो स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए तैयार किया गया है और जो की इसके राइडर्स को एक विशिष्ट रोड़ प्रेसेंस देगा।
क्या है नया Suzuki Access 125 स्पेशल एडिशन में ?
एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन को सुजुकी ने retro style देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। सुजुकी एक्सेस 125 में मिलती है ट्रेंडी, मैरून कलर की लेथेरेट सीट कवर, गोल आकार वाले साइड क्रोम मिरर और ब्राउन कलर का फ्लोर बोर्ड जो की इसे भीड़ से अलग बनाते है।
इसी के साथ इसमें स्पेशल एडिशन लोगो भी दिया गया है व ग्रैब रेल तथा एलाय को काले रंग में रंगा गया है।
Suzuki Access 125 : Features
सुजुकी एक्सेस 125 में मिलते निम्न फीचर्स :-
- self-start
- chrome styled headlamps
- analog-digital display
- mobile charging socket
- front disc brake
- Combined Braking System
- One Push Central Lock System
Suzuki Access 125 : Engine
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (CVT) से लैस सुजुकी एक्सेस का 125cc 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन 8.7 Bhp की पॉवर और 10.2 Nm का टॉर्क देता है।
Suzuki Access 125 : Mileage
सुजुकी एक्सेस 125 एक लीटर में लगभग 60 KMPL की फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है।
Suzuki Access 125 : Available Colors & Price
एक्सेस 125 Pearl matte black, Sonic Silver कलर्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 60,580 रुपए (एक्स – शोरूम दिल्ली) तय की गयी है।
Suzuki Access 125 : Competitors
स्कूटर सेगमेंट की राजा Honda Activa 125 व Mahindra Gusto 125 सुजुकी एक्सेस को कड़ी टक्कर देते है।